अध्यक्ष

आपका जन्म इंदौर में होकर, आपकी सम्पूर्ण शिक्षा मध्यप्रदेश के कटनी एवं उज्जैन जिलों में हुई। आप एक सक्रिय सामजिक कार्यकर्ता हैं।आपके पूर्वजों से प्राप्त संस्कारों का परिणाम है कि आप प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय संस्कृति, दर्शन एवं चिंतन के संवाहक हैं। अपनी किशोरावस्था से ही आपने व्यक्तिगत स्तर पर एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर अनेक आधारभूत सेवा प्रकल्प चलाये हैं। कक्षा बारहवीं में रहते हुए आपने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए, कटनी जिले में निःशुल्क परीक्षा मार्गदर्शन शिविर लगाया, जिसमें नगर के सर्वश्रेष्ठ विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से बच्चों को परीक्षा में सफलता सम्बंधित गूढ़ सूत्रों का ज्ञान दिया गया। अपने महाविद्यालयीन जीवन में आपने सहपाठियों व कनिष्ठ विद्यार्थियों को न सिर्फ राष्ट्रवाद की ओर मोड़ा वरन व्यवसाय-आधारित शिक्षा के लिए जोर दिया।

  • आयोजक सदस्य राज्य संगोष्ठी मध्य प्रदेश दर्शन परिषद्.(2000-2001).
  • आयोजक सदस्य राष्ट्रीय संगोष्ठी इंडियन काउन्सिल ऑफ़ फिलॉसिफिकल रिसर्च, नई दिल्ली.(2000-2001).
  • सहभागी, प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन वर्ल्ड फिलॉसिफिकल काँग्रेस.(2000-2001).
  • जिला संयोजक, 50वाँ गणतंत्र महोत्सव कार्यक्रम, जिला उज्जैन एवं शाजापुर ( संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ).
  • (2000-2001). कार्यक्रम अधिकारी, समाज सेवा न्यास मध्य प्रदेश. ( स्व० कुशाभाऊ ठाकरे अमृत महोत्सव निधि से निर्मित ).(2001-2003).
  • परियोजना अधिकारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन परियोजना, नेहरु युवा केन्द्र. (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ).(2001-2004).
  • उपाध्यक्ष, आदर्श वेलफेअर सोसायटी, भोपाल, मध्य प्रदेश.(2004-2006).
  • निदेशक, नव आदित्य सेवा समिति,मध्य प्रदेश.(2006-2009).
  • विभिन्न संस्थानों के माध्यम से कृषक, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, सामाजिक कार्यकर्त्ता, युवा आदि के प्रशिक्षण कार्यक्रम.(2009-निरंतर).