प्राचीन गोपाल मंदिर के दर्शन किए, राजवाड़ा

होलकर राजवंश की रानी कृष्णा बाई द्वारा राजधानी इंदौर में राजवाड़े के समीप स्थित प्राचीन गोपाल मंदिर का निर्माण 1832 में 80,000/- रुपयों की लागत से सवा एकड़ क्षेत्र में होलकर शैली में करवाया गया।इस प्राचीन,धार्मिक,सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर का रूपांतरण परिवार के विद्यार्थी दर्शन व संध्या आरती के साथ का लाभ लेते हुए।