इंदौर में एक ऐतिहासिक जगह “रजवाड़ा” का दौरा

प्रयास फाउंडेशन के “संस्कृति को जानो” कार्यक्रम के तहत इंदौर में होल्कर वंश के राजवाड़ा का दौरा कर रूपांतरण परियोजना के छात्र-छात्राएं मनोरंजन के साथ-साथ वास्तुकला, आवास व्यवस्था और तत्कालीन राज्य व्यवस्था को समझते हुए प्रत्यक्ष पद्धति से पाठ्यक्रम का हिस्सा तैयार कर रहे हैं।