हमारे बारे में

प्रयास फाउंडेशन इंदौर सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध कार्यरत एक संगठन है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार आदि अनेक क्षेत्रों में प्रमुखता से कार्य कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास फाउंडेशन रूपान्तरण के नाम से कार्यरत है। रूपांतरण प्रकल्प अनुसूचित जनजति के विद्यार्थियों को एक स्थान पर एक छत के नीचे एम.पी.पी.एस.सी, यू.पी.एस.सी की संपूर्ण तैयारी (जिसमें प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार सम्मिलित है) करवाता है। यह समाज के द्वारा समाज के लिए निर्मित की गई एक श्रृंखला है। इसमें आज जो विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं वह कल सफलता प्राप्त कर अन्य वंचित विद्यार्थियों को लाभान्वित कर इस शृंखला को आगे बढ़ाएँगे जिससे उनमें समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव जागृत हो। अतः आपसे अनुरोध है कि इस श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर संस्थान व समाज को अनुग्रहित करें।