विद्यार्थी एवं शिक्षक चयन प्रक्रिया

97% अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र होने को आधार मानकर सर्वप्रथम अलीराजपुर जिले के विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों एवं फ्लेक्स के माध्यम से संस्था व उसकी योजनाओं के संबंध में विज्ञापन देकर, संपूर्ण जिले में जानकारी पहुंचाई गई। तदुपरांत गूगल फॉर्म के माध्यम से फॉर्म भरवा कर अर्हता पूर्ण कर रहे विद्यार्थियों को उनके मोबाईल नंबर पर प्रवेशपत्र का वितरण किया गया। जिले के विभिन्न शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाकर एक ही समय में परीक्षा आयोजित की गई | परीक्षा के प्रवेशपत्र को विशेषज्ञों द्वारा तीन सेट में तैयार करवा कर एम.पी.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा के स्तर की परीक्षा ली गई। मूल्यांकन के उपरांत प्रावीण्य सूची को आधार बनाकर प्रथम 35 चयनित विद्यार्थियों को उनके माता-पिता के साथ साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया। साक्षात्कार में सभी को पहले संस्था, संचालक मंडल व नियमों से अवगत कराया गया | नियम व शर्तों से सहमत प्रथम 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिनमें 23 युवक एवं दो युवतियां हैं। युवकों को रूपांतरण परिसर में स्थान दिया गया एवं दोनों युवतियों के लिए नगर के सर्वाधिक सुरक्षित, सुविधा युक्त व स्वच्छ महिला छात्रावास का चयन किया गया।

विषय विशेषज्ञों के दल द्वारा उपलब्ध शिक्षकों में से श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन कर प्रत्यक्ष पद्धति से शिक्षण प्रारंभ किया। साथ ही यूट्यूब पर उपलब्ध प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा समय-समय पर विविध विषयों पर मार्गदर्शन लिया जा रहा है।